-->

ads2

आचार संहिता व सप्ताहिक बंदी का पालन कराने को लेकर सीओ संग सीआरपीएफ  ने किया फ्लैग मार्च--

आचार संहिता व सप्ताहिक बंदी का पालन कराने को लेकर सीओ संग सीआरपीएफ ने किया फ्लैग मार्च--

 

मुंगरा बादशाहपुर। पैरामिलिट्री (सीआरपीएफ) फोर्स व पुलिस के जवानों में मंगलवार को मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के नगर में फ्लैग मार्च किया। जवानों ने सरोखनपुर, सतहरिया, मछली शहर रोड, प्रयागराज रोड, प्रतापगढ़ रोड, पकड़ी गोदाम, जंघई रोड से होते हुए रोडवेज परिसर समेत नगर के मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च कर लोगों को आदर्श आचार संहिता व साप्ताहिक बंदी का पालन कराने और भय मुक्त शत-प्रतिशत मतदान का प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अतर सिंह व थाना प्रभारी सदानंद राय ने नगर के मोहल्ला पकड़ी में स्थित प्राइमरी स्कूल निर्धारित बूथ का

निरीक्षण भी किया। सीओ अतर सिंह दिनेश कुमार ने ग्रामीणों व नगर के लोगों से कहा कि चुनाव में मतदाता निर्भय होकर मतदान करें। गांव में अराजकता फैलाने वालों, प्रलोभन देने वालों से सावधान रहें। अगर किसी भी तरह का आप पर कोई दबाव देकर मतदान करने के लिए प्रयास कर रहा है, इसकी सूचना थाने में दे। ऐसे असामाजिक तत्व अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी सदानंद राय, उप निरीक्षक नंदकिशोर शुक्ला,  हेड कांस्टेबल मनोज चौबे, कांस्टेबल ओम प्रकाश मिश्रा सीआरपीएफ जवान कमल कुमार, कांस्टेबल गया प्रसाद, कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह समेत पुलिस बल मौजूद रहे।

0 Response to "आचार संहिता व सप्ताहिक बंदी का पालन कराने को लेकर सीओ संग सीआरपीएफ ने किया फ्लैग मार्च--"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article