नव वर्ष पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बुके देकर दी बधाई-
5 दिन से लगातार लगा रहा बधाई देने वालों का तांता-
मुंगरा बादशाहपुर। नव वर्ष के शुभ अवसर पर जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी के आवास पर 5 दिनों से नव वर्ष के शुभ अवसर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान मुंगरा बादशाहपुर कस्बे में स्थित विश्वनाथ स्वीट हाउस एंड रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर शिव प्रसाद गुप्त (बबलू) व समाजसेवी राजन सिंह ने संयुक्त रुप से बुके भेंट कर नववर्ष के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए उनके लंबी उम्र की कामना की। मौका था नव वर्ष का जहां जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी के आवास पर नव वर्ष लगते ही 5 दिनों से लगातार क्षेत्र सहित जिले से पहुंचे सैकड़ों समर्थकों ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कला रेड्डी को नववर्ष की बधाई देते हुए फूल गुलदस्ता भेंट किया। पूर्व सांसद व जिला पंचायत अध्यक्ष में भी सभी लोगों को अभिवादन स्वीकार करते हुए नववर्ष की बधाई दी। इस दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि नव वर्ष 2022 सभी के जीवन में खुशहाली लाए, सभी तरक्की करें। उन्होंने कहा कि नव वर्ष क्षेत्रवासियों एवं प्रदेश वासियों के लिए सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा। बधाई देने वालों में एमएलसी बृजेश सिंह पिंटू, ओमप्रकाश सिंह व प्रमोद सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 Response to "नव वर्ष पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बुके देकर दी बधाई-"
एक टिप्पणी भेजें