-->

ads2

तीन शातिर जालसाज के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तीन शातिर जालसाज के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 पुलिस ने इनसे 42 एटीएम कार्ड, एक चोरी की बाइक, 3 तमंचा, कारतूस, व सात हजार नकदी किया बरामद

मुंगराबादशाहपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को दिन में करीब सवा एक बजे थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर लोगो के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड व पिन कोड को चोरी कर एटीएम कार्ड से पैसा निकालने व आनलाइन खरीददारी करने वाले गिरोह को चोरी की योजना बनाकर अपराध करने के लिये आते समय ही गोविन्दासपुर पुल के पास से 03 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।तीनो को थाने लाकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो इन लोगो ने अपना नाम ऋषिकेश पाल निवासी भुआलपुर डोमीपुर थाना जेठवारा प्रतापगढ़, राहुल पाल निवासी टिकरा थाना मांधाता प्रतापगढ़, मनजीत पाल  निवासी ग्राम गाजीपुर थाना मांधाता प्रतापगढ़ बताया। पुलिस ने इनके पास से कुल 42 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, सात हजार रुपया नगद, 03 अवैध तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस व चोरी की एक अपाचे मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धारा में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि इसके पहले भी इन आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली टीम मे एसओ सदानन्द राय , उ0नि0 अजयप्रकाश पांडे, उ0नि0 दिनेश कुमार , हे0का0 विनोद कुमार सिंह, का0 गयाप्रसाद पटेल, का0 अभिमन्यू यादव, का0 रविप्रकाश यादव, का0 रविशंकर शाह, का0 सन्तोष यादव, का0 मिथिलेश कुमार, हे0का0चा0 मनोज कुमार चौबे शामिल रहे।

0 Response to "तीन शातिर जालसाज के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article