-->

ads2

राम नरायण साहू विधानसभा मुंगरा बादशाहपुर वैश्य समाज के प्रबल है दावेदार -

राम नरायण साहू विधानसभा मुंगरा बादशाहपुर वैश्य समाज के प्रबल है दावेदार -

भारतीय जनसंघ पार्टी के समय से कार्यरत हैं कई पदों पर रहे हैं।रामनारायण साहू।


मुंगरा बादशाहपुर।विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी में टिकट को लेकर वैश्य समाज के लोगो ने भी बढ़-चढ़कर अपनी दावेदारी की है। जिसमें मुंगरा बादशाहपुर 368 विधानसभा सीट से भारतीय जनसंघ पार्टी के समय से कार्यरत राम नारायण साहू (रमई नेता)   का नाम भाजपा की ओर से टिकट की दौड़ में प्रबल दावेदारों में बताया जा रहा है। राम नारायण साहू भाजपा के कई पदों पर रह चुके हैं,  वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के रूप  में पार्टी की सेवा कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के संपर्क में रह चुके  रमई नेता की भाजपा में एक अच्छे व कुशल राजनीति करवाने वाली छवि रही है। मुंगरा बादशाहपुर में वैश्य समाज में अच्छी पकड़ रखने के साथ समाज के हर जाति से अच्छे सम्बन्ध है। रामनारायण जी ने जब से होश संभाला अपनी पूरी उम्र भाजपा को समर्पित कर दिया। ऐसे कर्मठ व ईमानदार तथा लोकप्रिय नेता को मुंगरा बादशाहपुर की जनता विधायक के रुप में देखना चाहती है। पार्टी सूत्रों की माने तो लखनऊ में विधायक प्रत्याशियों के टिकट वितरण को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में वर्तमान विधायकों से लेकर सभी अपनी-अपनी ताल ठोक रहे हैं। वही रमई नेता के नाम को लेकर शीर्ष भाजपा नेताओं में भी विचार-विमर्श जारी है। माना जा रहा है कि वैश्य समाज की मजबूती के लिए रमई नेता को टिकट मिलना चाहिए। सरल और व्यवहार कुशल शैली होने के कारण हर समाज में उनकी मजबूत पकड़ है इस। कारण विरोधियों के खेमे में भी उन्हें पसंद किया जाता है। रमई नेता छात्र जीवन में ही राजनीतिक में सक्रिय हो गए थे। और उनका विचार क्रांतिकारियों वाला रहा है ।इस दौरान भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक राम नारायण साहू ने बताया कि वैश्य मतदाता भी किसी जाति से इस विधानसभा में कम नहीं है। वेस्ट मतदाताओं की संख्या लगभग 45 से 50 हजार से ऊपर है। इसलिए अबकी बार पार्टी को वैसे समाज को टिकट दे देना चाहिए। फिलहाल टिकट को लेकर भाजपा पार्टी में दावेदारों की संख्या अधिक है। डेढ़ दर्जन से अधिक दावेदारों ने अपनी-अपनी ताल ठोकी है। फिलहाल देखना है कि भारतीय जनता पार्टी समर्थित ईमानदार व स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति को टिकट देती है, या धनपशुओं को यह तो आने वाला समय बताएगा। कयास लगाया जा रहा है, कि टिकट के लिए मारामारी को देखते हुए इस बार भाजपा व प्रत्याशी को उतार सकती है। किसको टिकट मिलेगा या भविष्य के गर्भ में है। हालांकि वैश्य समाज में राम नारायण साहू रमई नेता की चर्चा प्रबल दावेदारों में जोरो से है।

0 Response to "राम नरायण साहू विधानसभा मुंगरा बादशाहपुर वैश्य समाज के प्रबल है दावेदार -"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article