समाजसेवी ने कांगेन वाटर शॉप का किया शुभारंभ
गुरुवार, 20 जनवरी 2022
Comment
निरोगी काया के वास्ते स्वच्छ जल है जरूरी- आलोक गुप्ता।
मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर। निरोगी काया के लिए मनुष्य को स्वच्छ जल पीना आज की जरूरत है । मनुष्य में होने वाली बीमारियों में काफी हिस्सा जल से उत्पन्न बीमारियों का होता है । यह बीमारियां जाने ,अनजाने अशुद्ध जल पीने से होती है। ये बातें औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में कांगेन वाटर शॉप का शुभारंभ के दौरान समाजसेवी व सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) ने बतौर मुख्य अतिथि कही।उन्होंने आगे कहा कि यदि हम शुद्ध जल ही ग्रहण करते हैं, तो मानव शरीर की आधी बीमारियों का कष्ट स्वत: समाप्त होजाता है। पर्याप्त मात्रा में जल पीते रहने से शरीर स्वस्थ रहता है। इसके पूर्व उन्होंने कांगेन वाटर शॉप का फीता काटकर शुभारंभ किया। आयोजक प्रभाकर शुक्ला व संचालक सुरेंद्र गुप्ता ने मुख्य अतिथि समाजसेवी आलोक कुमार गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया। ट्रेनर राकेश वर्मा शुद्ध व अशुद्ध जल का परीक्षण करके लोगों को बताते हुए कांगेन वाटर की खूबियों को गिनाया। इस अवसर पर समाजसेवी विनय (पिंटू) ,संजय कुमार , सुरेंद्र कुमार बच्चा, हदय नारायण मुन्ना व पवन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
0 Response to "समाजसेवी ने कांगेन वाटर शॉप का किया शुभारंभ"
एक टिप्पणी भेजें