-->

ads2

लेखपाल की माता के तेरहवीं मे शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सपा युवा नेता पंकज पटेल

लेखपाल की माता के तेरहवीं मे शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सपा युवा नेता पंकज पटेल


 त्रिपुरारी शंकर पटेल

मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर) क्षेत्र के ग्राम सोहांसा निवासी राजस्व लेखपाल धर्म सिंह पटेल जिनके माता कि बीते पांच तारीख का निधन हो गया था उनके आत्मा के शान्ती के लिए हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार तेरहवीं एवं श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में पहुंचे विभिन्न राजनीतिक सामाजिक एवं समाजसेवी संस्थाओं,सरकारी पद पर कार्यरत कर्मचारीऔर अधिकारी सहित तमाम गणमान्य लोगों ने लेखपाल के स्वर्गीय माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना अर्पित की!और आम का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया गया, सपा के प्रबल युवा नेता पंकज पटेल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्व लेखपाल की माता समाज को एक साथ ले चलने की भावना उनके अंदर समावेश थी और घर परिवार को एक साथ जोड़ कर  रहने कि भावना थी  इस




अवसर पर सपा युवा नेता पंकज पटेल,विनोद मिश्रा,राजेश झल्लूराम पटेल,  चिकित्सा अधिकारी राम विजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव,राम सनेही पटेल,शालिक राम पटेल,शेष नारायण पटेल,प्रधान जंग बहादुर यादव,  क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर सिंह पटेल,भारतीय किसान यूनियन के जिला महामंत्री धर्मराज पटेल, अधिवक्ता राजेश पटेल,गंगा प्रसाद पटेल,रणजीत बहादुर पटेल, आशीष,राम बहादुर,रवि,जय सिंह आदि लोग मौजूद रहे


0 Response to "लेखपाल की माता के तेरहवीं मे शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सपा युवा नेता पंकज पटेल"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article