सभासद ने राज हेयर ड्रेसर एंड मेंस पार्लर का किया उद्घाटन
विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर। क्षेत्र के सिनेमा गली में स्थित राज हेयर ड्रेसर एंड मेंस पार्लर का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के सभासद व सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर किया। इस दौरान सभासद आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि बृजेश शर्मा की या पहल बेरोजगार युवाओं के लिए प्रेरणादायक है इससे रोजगार में वृद्धि के साथ ही पलायन को भी रोका जा सकेगा। फैशन ब्यूटी के क्षेत्र में भविष्य की असीम संभावना है। युवा वर्ग रोजगार के तौर पर आज अच्छी कमाई कम आ रहे हैं। इस दौरान प्रोपराइटर बृजेश शर्मा उर्फ पप्पू ने बताया कि उनके ग्राहकों की संतुष्टि ही उनके सैलून का मुख्य लक्ष्य है। सलून में हेयर कटिंग, रिबॉन्डिंग, फेशियल, ब्लीच, हेयर कलर, ब्राइडल मेकअप व पार्टी मेकअप आदि की सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर विनय कुमार सिंह (पिंटू), बृजेश मिश्रा (लल्लू), कल्लू मौर्य, विक्की गुप्ता, राकेश मोदनवाल, अली अहमद व वीरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
0 Response to "सभासद ने राज हेयर ड्रेसर एंड मेंस पार्लर का किया उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें