चुनावी तैयारियों के मद्देनजर एसपी ग्रामीण ने किया बूथों का निरीक्षण-
शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021
Comment
मुंगरा बादशाहपुर। आगामी विधानसभा चुनावों में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर शुक्रवार को एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के कई मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करते हुए बूथो में मिली खामियों को चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही चुस्त दुरुस्त कराने के दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। प्रशासन ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।
एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह क्षेत्र के कमालपुर स्थित सार्वजनिक इंटर कॉलेज, हिंदू इंटर कॉलेज, बालिका हिंदू इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों में थाना प्रभारी सदानंद राय सहित पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करते हुए घूम कर अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर मानक के अनुरूप उपलब्ध सुविधाओं का सत्यापन किया। इस दौरान लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने मतदान तथा मताधिकार के प्रति भी ग्रामीणों व युवाओं को जागरूक किया। साथ ही साथ थाना प्रभारी सदानंद राय को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के उचित व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए। मुख्य रूप से चौकी इंचार्ज अजय प्रकाश पांडे, उप निरीक्षक दिनेश कुमार, उप निरीक्षक कमलेश वर्मा, कांस्टेबल ओपी मिश्रा, कांस्टेबल दयाशंकर, प्रवीण कुमार व मनोज चौबे आदि लोग मौजूद रहे।
0 Response to " चुनावी तैयारियों के मद्देनजर एसपी ग्रामीण ने किया बूथों का निरीक्षण-"
एक टिप्पणी भेजें