-->

ads2

समाजसेवी सीताराम के पुत्री की सगाई रेलवे कर्मचारी से हुआ संपन्न

समाजसेवी सीताराम के पुत्री की सगाई रेलवे कर्मचारी से हुआ संपन्न

फलपुर प्रयागराज क्षेत्र के ग्राम भनेवरा  निवासी समाजसेवी सीताराम पटेल के पुत्री आरती कि सगाई शुक्रवार 3 दिसंबर को पँवारा क्षेत्र के छदान (जलालपुर) निवासी विजय बहादुर पटेल के पुत्र तेज बहादुर जो इलाहाबाद जोन के झासी में रेलवे कर्मचारी कार्यरत है से हुईक्षेत्र के कई सामाजिक हस्तियों ने पहुंच कर फूलो कि वर्षा कर आशीर्वाद दिये

समाजसेवी सीताराम ने कहा कि बेटी के सगाई समारोह को सफल व यादगार बनाने के लिए आये हुये सभी शुभ चिंतको का दिल से आभार ब्यक्त करता हूँ! प्रयागराज से आये योगा टीचर विजय पाण्डेय ने कहा कि सगाई पर दो परिवार आपसी सहमति से  अपने बच्चों कि शादी का औपचारिक ऐलान रिश्तेदार और करीबियों के सामने करते है!इस सगाई रस्म के अंतर्गत वर के परिवार वाले वधू के परिवार वाले को वचन देते है कि वह उनकी पुत्री को स्वीकार करेंगे
तथा भविष्य में उनकी सलामती के लिए पूर्णतः उत्तरदायी होंगे!इस अवसर पें ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष जगदीश गुप्ता,प्रधान अजीत कुमार पटेल,रामपदारथ पटेल,समाजसेवी विशाल मणि, भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यकर्त्ता सुनील कुमार, लेखपाल,पी एस सी बल,इंजीनियर,व अन्य कई राजनीतिक पार्टीयों के समाज सेवी उपस्थिति रहे

0 Response to "समाजसेवी सीताराम के पुत्री की सगाई रेलवे कर्मचारी से हुआ संपन्न"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article