खुल रही हैं भाजपा के झूठे वादों की परतें: लाल बहादुर यादव
शनिवार, 25 दिसंबर 2021
Comment
बोले सपा जिलाध्यक्ष- भाजपा की कथनी व करनी में है बहुत बड़ा अंतर
30 दिसंबर को होने वाले सपा प्रबुद्ध वर्ग महासम्मेलन को लेकर की गई बैठक-
मुंगरा बादशाहपुर। झूठे वादों के बल पर भाजपा ने केंद्र में सत्ता अवश्य प्राप्त कर ली है लेकिन अब उसकी कलई खुलती जा रही है । उक्त बातें क्षेत्र के धौराहरा में स्थित आर डी मेमोरियल इंटर कॉलेज में 30 दिसंबर को होने वाले समाजवादी पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग विशाल सम्मेलन को लेकर बैठक के दौरान पत्रकार वार्ता में सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कही। और आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने भरोसा दिलाया गया था कि उसकी जीत के साथ ही महंगाई कम हो जाएगी और सब के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं भाजपा के यह वादे कोरे साबित हुए हैं। जनता ठगी सी महसूस कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि वादाखिलाफी को भी भ्रष्टाचार मानते है,भाजपा राज्य में यह भ्रष्टाचार खूब पनप रहा है। महंगाई ही नहीं काला धन वापस लाने,नौजवानों को रोजगार देने और सीमाओं की सुरक्षा के मामले में भी केंद्र सरकार अपने वादे निभाने में विफल रही है। बीजेपी सरकार की सिर्फ बात ही बात और लोगों के साथ विश्वासघात लोगों को बीजेपी की करनी और कथनी में कितना अंतर है। अब यह समझ में आ रहा है।भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का सपना दिखाया, लोग उसके भ्रम में जीने लगे लेकिन किसी भी किसान की आय दोगुनी नहीं हुई ,बल्कि उस पर कर्ज बढ़ गया महंगाई बढ़ गई। आयोजक व सपा नेता विनोद मिश्रा ने बताया कि 30 दिसंबर को सपा का प्रबुद्ध विशाल सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज पांडे उपस्थित रहेंगे। जिसमें 1,000 से अधिक ब्राह्मण सपा में शामिल होंगे। उन्होंने आगे बताया कि विशाल प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बिरहा का बड़ा मुकाबला भी होने जा रहा है। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी रामलाल पाल,, विधानसभा अध्यक्ष राममूर्ति सरोज व सपा युवा नेता राहुल यादव आदि लोग मौजूद रहे।
0 Response to "खुल रही हैं भाजपा के झूठे वादों की परतें: लाल बहादुर यादव"
एक टिप्पणी भेजें