-->

ads2

अपनी मांगों को लेकर आशा बहुओं का धरना जारी

अपनी मांगों को लेकर आशा बहुओं का धरना जारी

 


 मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार दशवाँ दिन भी आशा बहुओं का धरना पीएचसी अध्यक्ष दुर्गावती पटेल के नेतृत्व में जारी है आशा बहुओं का छः सूत्रीय माँग जब तक नहीं पूरा हो जाता तब तक हम आशा बहूयें धरने पर से नहीं उठेंगे, दुर्गावती पटेल ने कहा कि आशा संगिनी को राज्य कर्मचारी का दर्जा एवं सारे प्रोत्साहन राशि को हटाकर एक निश्चित वेतन का मानदेय दिए जाएं,पीचसी अध्यक्ष दुर्गावती पटेल ने कहा कि हम सभी बहने अपने हक की लड़ाई के लिए धरने पर बैठी हुई हैं ,जब तक सरकार द्वारा आशा बहुओं को स्थाई मानदेय देने की घोषणा नहीं की जाएगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।हम आशा बहने दिन रात एक करके ग्रामीण महिलाओं, बच्चों ,गर्भवती की सेवा में लगे रहते हैं जिसका उचित पारिश्रमिक मिलना चाहिए। सरकार जो दे रही है वह किसी भी तरह से उचित नहीं है ,हम लोगों की मांग है कि सरकार आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय कम से कम 18000 प्रति माह करें



0 Response to "अपनी मांगों को लेकर आशा बहुओं का धरना जारी"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article