अपनी मांगों को लेकर आशा बहुओं का धरना जारी
मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार दशवाँ दिन भी आशा बहुओं का धरना पीएचसी अध्यक्ष दुर्गावती पटेल के नेतृत्व में जारी है आशा बहुओं का छः सूत्रीय माँग जब तक नहीं पूरा हो जाता तब तक हम आशा बहूयें धरने पर से नहीं उठेंगे, दुर्गावती पटेल ने कहा कि आशा संगिनी को राज्य कर्मचारी का दर्जा एवं सारे प्रोत्साहन राशि को हटाकर एक निश्चित वेतन का मानदेय दिए जाएं,पीचसी अध्यक्ष दुर्गावती पटेल ने कहा कि हम सभी बहने अपने हक की लड़ाई के लिए धरने पर बैठी हुई हैं ,जब तक सरकार द्वारा आशा बहुओं को स्थाई मानदेय देने की घोषणा नहीं की जाएगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।हम आशा बहने दिन रात एक करके ग्रामीण महिलाओं, बच्चों ,गर्भवती की सेवा में लगे रहते हैं जिसका उचित पारिश्रमिक मिलना चाहिए। सरकार जो दे रही है वह किसी भी तरह से उचित नहीं है ,हम लोगों की मांग है कि सरकार आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय कम से कम 18000 प्रति माह करें
0 Response to "अपनी मांगों को लेकर आशा बहुओं का धरना जारी"
एक टिप्पणी भेजें