डॉक्टर बंसीलाल सरोज के निधन पर शोक की लहर
गुरुवार, 2 दिसंबर 2021
Comment
मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर क्षेत्र के ग्राम गोधुवाँ (बिनवा) निवासी रिटायर्ड होम्योपैथिक चिकित्सक बंसीलाल सरोज जिनका कल बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ जाने से घर वालों ने प्रयागराज के किसी प्राइवेट अस्पताल में एडमिट किया इलाज के दौरान आज दोपहर निधन हो गया निधन कि खबर सुनते ही क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई!धीरे-धीरे मोबाइल फोन से एक दूसरे के पास जानकारी होने पर हजारों कि तादात में ग्रामीणो ने शोक संवेदना ब्यक्त करने पहुंच गए चिकित्साअधिकारीयों ने कहा क्षेत्र में बहुत बड़ी क्षति बताई है घरवालों और ग्रामीणों ने नम नैनों रोते हुये डॉक्टर साहब के पार्थिव शरीर को प्रयागराज घाट पर दाह संस्कार की ग्रामीणों ने बताया कि डॉक्टर साहब 2013में रिटायर होने के बाद भी अब तक हम लोग की 24 घंटे सेवा कर रहे थे डॉ बंसीलाल सरोज कि उम्र 70वर्ष था
0 Response to "डॉक्टर बंसीलाल सरोज के निधन पर शोक की लहर"
एक टिप्पणी भेजें