बारात से लौट रही कार निर्माणाधीन पुल में गिरी दस घायल
रविवार, 21 नवंबर 2021
Comment
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
विक्की कुमार गुप्ता
मुँगराबादशाहपुर जौनपुर ।मुंगराबादशाहपुर सुजानगंज मार्ग रायपुर गांव के पास बसुई नदी पर निर्माणाधीन पुलिया में शनिवार की रात 3 बजे बारात से वापस लौट रही अर्टिका कार गिर गई जिसमें सवार दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हे उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।घटना से गुस्साए नागरिको ने सपा नेता पंकज मिश्र के नेतृत्व मे चक्काजाम कर दिया।मौके पर पहुंची एसडीएम मछलीशहर ज्योती सिंह ने पुल के अतिशीघ्र निर्माण के आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त किया गया।कार गिरने व उसमे बैठे लोगो के घायल होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन के सहयोग से अर्टिका कार की नदी से बाहर निकलवाने के बाद सभी घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा । जहां सभी की हालत गंभीर देख चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।शनिवार को मछली शहर थाना क्षेत्र के बरईपार गांव से बारात में शामिल होने के लिए लोग अर्टिका कार से गए थे।बारात से वापस लौटते समय देर रात वह जैसे ही मुंगराबादशाहपुर सुजानगंज मार्ग पर स्थित रायपुर गांव के निकट निर्माणाधीन पुलिया के पास चालक जब तक कुछ समझ पाता तब तक कार 20 फिट नीचे नदी में गिर गई । जिससे कार में सवार लोगों की चीख निकल गई । चीख-पुकार सुनकर कर आए आसपास के लोग दौड़े।घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने जेसीबी से कार को बाहर निकाला कार में सवार शोभावती पत्नी राम चंद्र (37) कुसुम पत्नी राहुल (35) आंचल पत्नी राम आसरे (27) नगीना पत्नी रोहित (38) सरिता पत्नी राम चंद (32) आयुष पुत्र राहुल(5)अनीता पुत्री राहुल (7) सुहानी पुत्री रोहित( 5) सूर्या पुत्र रोहित (1) दिनेश पुत्र राम राज (40)घायल हो गए थे । जिन्हें घायलावस्था में उपचार हेतु मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । जहां सभी की हालत गंभीर देख चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। सुबह घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया । जिससे दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई । चक्का जाम होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के हांथ पांव फूलने लगे। सपा नेता पंकज मिश्र के नेतृत्व में चल रहे चक्का जाम हटाने में प्रशासन को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। इसके पूर्व लगभग एक माह पहले ही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को निर्माणाधीन पुलिया में गिरने से मौत हो गई थी
सपा नेता पंकज मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच सड़क पर बल्ली लगाकर यातायात पूरी तरह बाधित कर सड़क पर बैठ गए जिसके कारण दोनों ओर 3 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई ।मौके पर एसडीएम मछलीशहर ज्योती सिंह ने लोगो को समझा बुझाकर चक्काजाम समाप्त कराया ।चक्काजाम तीन घंटे तक चला जिससे अफरा तफरी का माहौल बना रहा।चक्का जाम में मुख्य रूप से पंकज मिश्र,लक्ष्मीकांत यादव,शैलेश सिंह,संतोष यादव,पप्पू यादव,विपिन यादव,देवराज पटेल,नंदलाल यादव,राजू पटेल,शैलेश सरोज,विरेंद्र यादव,,वीरू यादव,प्यारे लाल बिंद,पप्पू प्रजापति,राकेश गोस्वामी आदि शामिल रहे ।
0 Response to "बारात से लौट रही कार निर्माणाधीन पुल में गिरी दस घायल "
एक टिप्पणी भेजें