दीप जलाकर लोगों को दिया समरसता का संदेश
शुक्रवार, 5 नवंबर 2021
Comment
मुंगरा बादशाहपुर के सोहाँसा गांव में दीपावली पर्व पर महिलाओं ने संकल्पित भाव से मिट्टी के दियाली के दीए जलाएं और उस के माध्यम से संदेश दिया कि इस प्रकार भारत की एकता अखंडता शरीर के अंदर छिपे अंधेरों को दूर करना व समाज में परस्पर प्रेम तथा असमर्थता का प्रतीक है चाइनीस सरीखे विदेशी सामानों की बहिष्कार करने का आह्ववन किया कि स्वदेशी सामानों का प्रयोग ही भारतीय परंपरा का सम्मान है
0 Response to "दीप जलाकर लोगों को दिया समरसता का संदेश"
एक टिप्पणी भेजें