-->

ads2

दीप जलाकर लोगों को दिया समरसता का संदेश

दीप जलाकर लोगों को दिया समरसता का संदेश


त्रिपुरारी शंकर पटेल 

मुंगरा बादशाहपुर के सोहाँसा गांव में दीपावली पर्व पर महिलाओं ने संकल्पित भाव से मिट्टी के दियाली के दीए जलाएं और उस के माध्यम से संदेश दिया कि इस प्रकार भारत की एकता अखंडता शरीर के अंदर छिपे अंधेरों को दूर करना व समाज में परस्पर प्रेम तथा असमर्थता का प्रतीक है चाइनीस सरीखे विदेशी सामानों की बहिष्कार करने का आह्ववन किया कि स्वदेशी सामानों का प्रयोग ही भारतीय परंपरा का सम्मान है

महिलाओं ने आगे एक सुर में कहा कि महिलाओं को मजबूत व आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा अनिवार्य है, इसके लिए बेटी पढ़ाओ अभियान को घर-घर पहुंचाकर लोगों को जागरूक करना होगा।हम भारतीयों की गलती थी जो चीनी लाइटों और झालरों के चक्कर में पड़ गए,लेकिन अब भारतीय फिर से मिट्टी के बनाए हुए दीयों की तरफ बढ़ रहे हैं.


0 Response to "दीप जलाकर लोगों को दिया समरसता का संदेश"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article