रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा
बुधवार, 3 नवंबर 2021
Comment
रंगोली बना पर्यावरण व जल संरक्षण का दिया संदेश-
त्रिपुरारी शंकर पटेलमुंगरा बादशाहपुर। नगर क्षेत्र के कटरा मोहल्ले में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज परिसर में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्लास 5 से लेकर दसवीं तक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने जल- जीवन, हरियाली, कोरोनावायरस जागरूकता एवं टीकाकरण, नशा मुक्त यूपी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा, किसान हत्या, भ्रूण हत्या, पृथ्वी बचाओ व धार्मिक व प्राकृतिक चित्र पर बेहतरीन रंगोली बना प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
साथ ही प्रकृति को बचाने के लिए जल संरक्षण के साथ पेड़ पौधों का चित्र बनाकर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया। प्रतियोगिता में नववीं ए की छात्रा तृषा गुप्ता प्रथम, आकांक्षा चौरसिया द्वितीय तथा दसवीं ए की छात्रा करिश्मा गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में सारिका, अल्फी, हरिप्रिया, अनन्या, रुखसार, खुशी, आकांक्षा, सुहानी, साक्षी. व चेष्टा साहू आदि शामिल रही।सुनीता जायसवाल, नीरज मिश्रा व जगत यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा बच्चों को अपने संदेश में पटाखे न जलाकर प्रकृति संरक्षण पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने दीपावली के महापर्व पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को पृथ्वी के संरक्षण को बढ़ावा देने और प्राकृतिक संसाधनों का बचाव करने के लिए संकल्प दिलाया। रंगोली प्रतियोगिता राजीव जायसवाल के देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आदित्य गुप्ता, प्रीति जायसवाल, नेहा त्रिपाठी, सुमन पांडे, प्रिया, नेहा सिंह, पल्लवी जयसवाल, हिना खान, किरण मौर्या, मधु शुक्ला व सुभा आदि लोग मौजूद रहे
0 Response to "रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा"
एक टिप्पणी भेजें