कोटेदार के यहाँ टीकाकरण महाअभियान में कोविडशील्ड,कोवैक्सीन, कि प्रथम और दूसरा डोज लगाया गया
त्रिपुरारी शंकर पटेल
मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के ग्राम सोहांसा में कोटेदार मिंदी देवी के यहाँ राशन कि दुकान पर सी यच ओ अरुणिमा पटेल की अध्यक्षता में सुबह इग्यारह बजे से कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया जिसमें 18 व 40 वर्ष से ऊपर लोगो को कोविडशील्ड, और कोवैक्सीन का प्रथम,दूसरा डोज कि खुराक दिया गया सी यच ओ अरुणिमा पटेल व अध्यापक विनोद यादव ऑनलाइन फीडिंग कर और एनम कल्पना यादव ने सभी लोगो को टिका लगाया सी एच ओ अरुणिमा पटेल उपस्थित सभी ग्रामीणों से कहा कि करोना जैसी महामारी से बचने के लिए उचित दूरी बनाकर वह मास्क को लगाकर ही वैक्सीन लगवाए और अफवाह पर ध्यान नहीं दें बेहिचक वैक्सीन लगवाएं कोटेदार मिंदी देवी ने गांव में वनवासियों के यहां जाकर वैक्सीन के बारे में बताया कि यह बहुत कारगर दवा है और दूसरी बात राशन लेने में भी परेशानी हो सकती है इसीलिए आप लोग वैक्सीन को जरूर लगवाएं तब करीब 40 वनवासियों ने खेतों में काम करते हुए छोड़कर वैक्सीन को लगवाया! आज सबसे ज्यादा वैक्सीन वनवासियों ने लगवाया कोवैक्सीन 109 व कोविडशील्ड 72 कुल 181लोगो ने लगवाया है एनम कल्पना यादव,अध्यापक विनोद यादव,आशा संगिनी सीमा पटेल, आशा सीमा बिन्द,पार्वती,बलराम बिन्द,धर्मराज पटेल,सफाई कर्मी संतोष सरोज प्रधान जंग बहादुर यादव आदि लोग उपस्थित रहे
0 Response to "कोटेदार के यहाँ टीकाकरण महाअभियान में कोविडशील्ड,कोवैक्सीन, कि प्रथम और दूसरा डोज लगाया गया"
एक टिप्पणी भेजें