-->

ads2

निर्माणाधीन पुलिया में गिरी अर्टिगा कार बच्चे महिलाएं घायल

निर्माणाधीन पुलिया में गिरी अर्टिगा कार बच्चे महिलाएं घायल

 

मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर क्षेत्र के  सड़क विभाग की लापरवाही से अर्टिका कार,बाईक रायपुर स्थित निर्माणाधीन पुलिया  में दस फिट गड्ढे में गिर गई! अर्टिगा में सवार बच्चे महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया इसी बात को लेकर सपा युवा नेता पंकज मिश्रा और स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिय योगी प्रशासन, उपजिलाधिकारी,एक्स ई एन मछली शहर,ए मनमानी नहीं चलेगी मुर्दाबाद का नारा लगाया, सपा युवा नेता पंकज मिश्रा ने कहा कि यहां पर आए दिन घटनाएं होती रहती है!जाम भी लगता है यह पुलिया पिछले 12माह से क्षतिग्रस्त है

0 Response to "निर्माणाधीन पुलिया में गिरी अर्टिगा कार बच्चे महिलाएं घायल"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article