सरकार ने किसानों के आगे टेक दिया घुटना
भाजपा सरकार की आंतरिक सर्वे के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बनारस गए थे उन्होंने अनुभव किया किसानों की नाराजगी बड़ा मुद्दा दिखाई दे रहा है! आजमगढ़ की जनसभा में जनता में कोई बड़ा उत्साह नहीं दिखाई दिया! और प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी भी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने गए तो जनता का रुझान देखकर नतीजे अच्छे नहीं आए! 19 नवंबर दिन शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन! गुरु नानक देव का प्रकट्य दिवस,प्रकाश पर्व सुबह करीब 8 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय सेअचानक ट्वीट किया कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ठीक एक घंटे बाद 9:00 बजे राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं प्रधानमंत्री एक खूबसूरत साल लपेटे राष्ट्र को संबोधित करने आए और डेढ़ साल पहले देश के कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक तरीके से सुधार के वास्ते लाए गए तीनों किसी कानूनों को वापस लेने की औपचारिक घोषणा कर दी यह खबर सुनकर किसानों को बिजली की तरह दौड़ गई किसानों ने एक दूसरे किसानों से मिलकर खुशी-खुशी मिठाई बांटा और कहा कि आखिरकार सरकार हम किसानों के आगे घुटने टेक ही लिया
0 Response to "सरकार ने किसानों के आगे टेक दिया घुटना"
एक टिप्पणी भेजें