प्रतियोगी परीक्षा एवं भागम भाग दौड़ प्रतियोगिता में बेटियां बेटों से कम नहीं
त्रिपुरारी शंकर पटेल
हंडिया प्रयागराज क्षेत्र के रेंहथू ग्राम सभा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रतियोगी परीक्षा एवं भागम भाग दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एक पहल नशा मुक्ति की ओर के संस्थापक व सयोंजक प्रोफेसर शिवपूजन पटेल एवं इंडियन आर्मी अमर बहादुर पटेल जी के सौजन्य से हुआ जिसमें कक्षा 6 से इंटरमीडिएट तक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।।इस प्रतियोगी परीक्षा एवं भागम भाग दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रवक्ता राजेंद्र सिंह पटेल, इंजी० अक्षय पटेल व सहायक अध्यापक इन्द्रबहादुर पटेल जी रहे!प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम स्थान आर्या पटेल, कमल पटेल, शुभम कुमार, अनल पटेल व अश्विन ने प्राप्त किया वहीं भागम-भाग दौड़ प्रतियोगिता के बालक वर्ग में विगत वर्ष के चैंपियन रहे
अमित पटेल ने पुनः प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः सूरज कनौजिया एवं धीरज पाल का रहा !बालिका वर्ग में विगत वर्ष की चैंपियन कुमारी वैष्णवी पटेल द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः निशा पटेल व आरती पटेल ने प्राप्त किया!बाबा पटेल अपना दल एस सोशल मीडिया प्रमुख प्रयागराज ने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का मैदान हर क्षेत्र में बेटियों ने बेटों से भी बढ़कर एक मुकाम हासिल किया है इस अवसर पर राम प्रसाद पटेल, राजेन्द्र पाल(पंचायत विभाग), अमर बहादुर(पंचायत विभाग), वीरेंद्र दुबे, धनन्जय पटेल(पश्चिम रेलवे), कृष्णा कांत (बाबा पटेल) सोशल मीडिया प्रमुख अपनादल एस, महेंद्र कुमार, शिव कुमार, अशोक, कुँवर सिंह युवा नेता अपनादल, भारत सिंह, रविन्द्र दुबे, धीरेंद्र चौरसिया, हरीलाल आदि लोग मौजूद रहे इसके संचालक डॉ अरविंद कुमार, सुनील कुमार, राजेन्द्र, आर० एन० सिंह रहें !!
Keep it up
जवाब देंहटाएं