-->

ads2

किशोरी का तालाब में मिला शव

किशोरी का तालाब में मिला शव

 

 गौराबादशाहपुर जौनपुर क्षेत्र में 2 दिनों से घर से लापता किशोरी का शव चोरसंड स्थित अमोखर तालाब में बुधवार को मिला!गांव निवासी सायमा (17)पुत्री बदरुद्दीन 2 दिनों से घर से गायब थी परिजनों ने सायमा की काफी तलाश की मगर कहीं पता नहीं चल सका इस बीच उनकी बहन नगमा को प्रसव पीड़ा होने लगी! जिसे लेकर परिजन अस्पताल चले गए जहां नगमा के बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया मंगलवार को जब परिजन पुनः घर आए और सायमा का कहीं पता नहीं चला बुधवार को परिजन ने घर के पास स्थित तालाब की तरफ गए तो सायना की चप्पल तालाब के किनारे मिली उसका शव गोताखोर की मदद से तालाब से बाहर निकाला गया सूचना पर क्षेत्राधिकारी केराकत शुभम तोड़ी और थाना अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक मौके पर पहुंचे सीओ कराकर ने कहा कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

0 Response to "किशोरी का तालाब में मिला शव"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article