-->

ads2

प्रतियोगिता से बढ़ती है बच्चों की प्रतिभा-सदानंद राय

प्रतियोगिता से बढ़ती है बच्चों की प्रतिभा-सदानंद राय

पेंटिंग प्रतियोगिता में अनुष्का व स्पीच में दिव्यांश अव्वल-

थाना प्रभारी ने उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित-

सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में पेंटिंग व स्पीच प्रतियोगिता का किया गया आयोजन-

 विक्की कुमार गुप्ता

मुंगरा बादशाहपुर। कस्बे में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में पेंटिंग व स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पीच प्रतियोगिता क्लास 9th से लेकर 12th तक बच्चे प्रतिभा किए थे । जिसमें क्लास 12th में दिवांश गोस्वामी प्रथम , अमृत पटेल द्वितीय , क्लास 11th में उत्कर्ष दुबे प्रथम व अंजने मिश्रा द्वितीय , क्लास 10th में अंकिता चतुर्वेदी प्रथम तथा क्लास 9th में कुलदीप मिश्रा प्रथम स्थान प्राप्त किया,। इसी बीच क्लास 3th से लेकर 5th तक के बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्लास 3th की छात्रा अनुष्का व पीहू गुप्ता द्वितीय , क्लास 4th बच्चों में तेजस चौरसिया प्रथम व किंजल पटेल द्वितीय , क्लास 5th के बच्चों में लकी जयसवाल प्रथम व अभिषेक द्वितीय स्थान प्राप्त किए। इस दौरान मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सदानंद राय ने मेधावी छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया

इस दौरान कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के भीतर जानकारी हासिल करने की ललक पैदा होती है। यही नहीं प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभा बढ़ती है। बच्चों को सिखाने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है। तभी इनकी प्रतिभा का विकास होगा। विद्यालय के डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्ता  ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
स्पीच व पेंटिंग प्रतियोगिता रंजीत गुप्ता व राजीव जायसवाल के देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विवेक सिंह ,राहुल सिंह, अभिषेक तिवारी, जयप्रकाश, कमलेश मिश्रा ,प्रमोद तिवारी, नेहा सिंह, प्रज्ञा सिंह ,अरविंद यादव, सुभाष मिश्रा, एससी तिवारी व शुभम मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

0 Response to "प्रतियोगिता से बढ़ती है बच्चों की प्रतिभा-सदानंद राय"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article