-->

ads2

दुर्घटना को न्यौता दे रहा है सड़क किनारे स्थित सूखा पेड़

दुर्घटना को न्यौता दे रहा है सड़क किनारे स्थित सूखा पेड़

 राकेश मौर्य

मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर - नगर के बस अड्डे से लगभग 30 मीटर की दूरी पर प्रतापगढ़ रोड चौरसिया इलेक्ट्रॉनिक के सामने वर्षों पुराना सूखा पेड़ गिरने के कगार पर है। बता दें कि  इस सड़क से प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन रहता है। कई अन्य हरे पेड़ पर्यावरण को स्वच्छ एवं यात्रा को मनोरम बनाते हैं। वहीं इस सूखे वृक्ष से आने-जाने वालों लोगों के बीच खतरा बना हुआ है। यह वृक्ष सूखकर गिरने के कगार पर हैं। इसके कारण किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। सूखा पेड़ हवा की हल्की आहट से भी गिर जाता है। दुखद बात तो यह है कि इस ओर से रोज कई लोग गुजरते हैं। साथ ही साथ जिले के कई सरकारी पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों का जाना-आना इस ओर से होता है, लेकिन सब कुछ देखकर अंजान बने रहते हैं। ऐसा नहीं है कि इन सूखे वृक्षों को काटा नहीं जाएगा। हादसे के बाद ही सबक लेना जैसे सरकारी विभाग की कार्यशैली हो गई है। मोहल्ले के लोगों ने सूखे पेड़ को जल्द से जल्द हटाने की मांग किया है।कुछ दिन बाद प्रयागराज का विशाल कुंभ मेला लगेगा। तब यहां से लाखों की संख्‍या में वाहन गुजरेंगे।ऐसे में समय रहते इस पेड़ की कटाई नहीं होने से बड़ा हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता है। लोगों ने सुख चुके इस पेड़ को हटाने की मांग की है।

0 Response to "दुर्घटना को न्यौता दे रहा है सड़क किनारे स्थित सूखा पेड़"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article