उगते सूरज को अर्घ्य देकर तोड़ा उपवास
गगनचुंबी गेट ,रंग बिरंगी विद्युत झालरों व राडो से गुलजार रहा घाट-
घाट परिसर में गूंजते रहे छठ मैया के गीत-
विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर। प्रतापगढ़ रोड स्थित झालियावा तलाब घाट पर नवयुवक डाला छठ पूजा समिति के तत्वाधान में व्रती माताओं ने उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही गुरुवार को चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया। व्रती माताओं ने सूर्य भगवान कोअर्घ्य देकर परिवार और बच्चों की खुशहाली और उनकी लंबी उम्र की कामना की। इससे पहले आधी रात में ही व्रती माताओं के साथ उनके परिवार के लोग गाजे -बाजे के साथ छठ घाटों पर पहुंचे थे।
माताओं ने छठ मैया की वेदी पर पूजा अर्चना की। परिवार के अन्य सदस्यों सहित नगर व ग्रामीण श्रद्धालुओं ने भी कपूर ,अगरबत्ती जलाकर माथा टेका। छठ माता की पूजा करने के बाद तालाब घाट के पानी में खड़े होकर व्रती माताएं सूर्य भगवान के उदय होने का इंतजार करती रही। सुबह सूर्योदय के बाद उस सभी व्रतियों ने सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही 36 घंटे के निर्जला व्रत का समापन हो गया। व्रती माताओं ने घर जाकर शरबत और चाय पीने के साथ व्रत का पारण किया। उसके बाद नवयुवक डाला छठ पूजा समिति के आयोजकों द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। छठ घाट पर तड़के ही श्रद्धालु जुटते लगे। इसके चलते पूरी रात छठ घाट रोशनी से नहाए नजर आए। घाट पर बने गगनचुंबी चाइना गेट आकर्षण का केंद्र बना रहा। भोर होते होते घाटों पर भीड़ काफी बढ़ गई।अर्घ्य के समय लोग एक दूसरे की मदद कर उन्हें व्रती माताओं के पास अर्घ्य दिलाने के लिए भेजने में सहयोग करते नजर आए।
झालियावा तालाब घाट पर व्रती में सीता देवी, रीता देवी, बबीता देवी, पूजा देवी, गिरजा देवी ,प्रिया देवी ने माताओं में केरवा जे फरेला घवद से.... कांच ही बांस के बहंगिया बहगी लचकत जाए.... आज छठ गीतों से तड़के आसपास के नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र गूंजने लगे। श्रद्धालुओं का जत्था बैंड बाजों की गुन पर गाते हुए चल रहा था।आयोजकों द्वारा श्रद्धालुओं व दर्शकों के लिए सुबह चाय, शरबत बिस्कुट सहित जलपान की व्यवस्था की गई थी। थाना प्रभारी सदानंद राय पुलिस बल के साथ सुबह 3:00 बजे भोर से ही तैनात रहे। आयोजक संदीप कसेरा ने थाना प्रभारी सदानंद राय, चेयरमैन शिव गोविंद साहू, सभासद आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू), सपा नेता शैलेंद्र साहू, पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त, अंगवस्त्रम पहना कर सम्मानित किया। क्षेत्र के विद्वान पंडित सिद्धार्थ नाथ त्रिपाठी ने विधि विधान से हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया ।चेयरमैन शिव गोविंद साहू, पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त, सभासद आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू),शैलेन्द्र साहू,सभासद सुरेश चन्द सोनी,अनिल काका,जितेन्द्र अग्रवाल, अनिल भूरे,राजबहादुर चौरसिया, महेन्द्र कसेरा,राकेश मोदनवाल,सभासद सौरभ जायसवाल,बबलू ठठेर आदि लोग मौजूद रहे।
0 Response to "उगते सूरज को अर्घ्य देकर तोड़ा उपवास"
एक टिप्पणी भेजें