भाजपा की कथनी व करनी में अंतर नहीं:- सांसद सीमा द्विवेदी
सांसद के नेतृत्व में 270 लोगों ने लिया भाजपा की सदस्यता-
मुंगरा बादशाहपुर में भाजपा ने कैंप लगाकर चलाया सदस्यता अभियान-
विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर। भाजपा की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए खत्मकर एक विधान, एक प्रधान व एक निशान का सपना साकार किया हैं। उक्त बातें मुंगरा बादशाहपुर के मोहल्ला कटरा में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में आयोजित "मेरा परिवार भाजपा परिवार सदस्यता" अभियान के तहत राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं व लोगों के बीच संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने ही एक राष्ट्र एक टेक्स नियम को लागू किया है। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह पिंटू ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को कब बड़ी जिम्मेदारी मिल जाए कहा नहीं जा सकता।
0 Response to "भाजपा की कथनी व करनी में अंतर नहीं:- सांसद सीमा द्विवेदी"
एक टिप्पणी भेजें