-->

ads2

2022 में फिर  से बनेगी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार- उमाशंकर गुप्ता

2022 में फिर से बनेगी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार- उमाशंकर गुप्ता

 भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में बनी चुनावी रणनीति-

मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की अपील-

मुंगरा बादशाहपुर। आगामी वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव में भारी जीत के साथ फिर से  भाजपा की पूर्ण बहुमत सरकार बनेगी। उक्त बातें कटरा मोहल्ले में स्थित सुभाकृती कंट्रक्शन कार्यालय में आयोजित नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक में नगर मंडल उपाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के बीच कहीं। आगे कहा कि बेसहारों को भाजपा सरकार ने सहारा दिया है। कहा कि गरीबों का सपना भाजपा सरकार साकार कर रही है, ऐसे गरीब लोग जिनके पास न तो घर और नहीं जमीन थे ऐसे परिवारों को सरकार आवास सौंपने जा रही है।  कहा मोदी योगी सरकार में सर्व समाज का विकास हो रहा है। बोले गरीब को आवास, किसान को फसल का वाजिब मूल्य दिलाकर और किसान सम्मान निधि, मुफ्त खाद्यान्न शौचालय विकास योजनाओं का संचालन सरकार ने किया है।

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। और साथ ही साथ  लोगों को  मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की अपील ची ।कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता तथा संचालन महामंत्री रंजीत भोज वालों ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजय चौरसिया, दीपक शर्मा, रमई नेता, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

0 Response to "2022 में फिर से बनेगी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार- उमाशंकर गुप्ता"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article