पुलिस ने 1 माह से लापता वृद्ध महिला को उनके परिवार से मिलाया
मंगलवार, 16 नवंबर 2021
Comment
मानसिक रूप से अस्वस्थ थी वृद्ध महिला
विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर। मुंगरा बादशाहपुर थाना प्रभारी सदानंद राय व सतहरिया पुलिस चौकी के प्रभारी अजय प्रकाश पांडेय की टीम ने लापता हुए एक मानसिक रूप से अस्वस्थ वृद्ध महिला को उनके परिवार से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है। बीते सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में 45 वर्षीय वृद्ध महिला जो औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में टहल रही थी। उक्त वृद्ध महिला की लोगों ने सूचना सतहरिया चौकी इंचार्ज अजय प्रकाश पांडे को दी वह मौके पर पहुंचकर अस्वस्थ वृद्ध महिला को चौकी पर लाए। थाना प्रभारी सदानंद राय ने वृद्ध महिला के परिजन को तलाशने के लिए पुलिस ने S10 के माध्यम से वृद्ध महिला के गांव का पता लगाकर परिजनों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे ग्राम रामदत्तपुर थाना दर्शन नगर जिला अयोध्या निवासी वृद्ध महिला के पुत्र दिनेश गौड़ ने बताया कि यह महिला मेरी मां है जिनका नाम उषा देवी है जो लगभग 1 माह से लापता चल रही थी । चौकी इंचार्ज अजय पांडेप्रकाश ने वृद्ध महिला की देखभाल करने को परिवार वालों से कहा और सारी कागजी प्रक्रिया करने के बाद वृद्ध महिला को नया वस्त्र व मीठा देखकर थाना प्रभारी सदानंद राय व चौकी इंचार्ज अजय प्रकाश पांडे ने परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के इस मानवीय सहयोग के लिए परिजनों ने मुंगरा बादशाहपुर पुलिस का तहे दिल से आभार जताया।
0 Response to "पुलिस ने 1 माह से लापता वृद्ध महिला को उनके परिवार से मिलाया"
एक टिप्पणी भेजें