दीपावली मेले में राधा कृष्ण नृत्य देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
त्रिपुरारी शंकर पटेल
मुंगरा बादशाहपुर। नगर क्षेत्र में स्थित नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर के प्रांगण में मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगाए गए सात दिवसीय दीपावली मेले के दूसरे दिन ग्रामीणों व नगर क्षेत्र के लोगों ने खूब खरीदारी की। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राधा कृष्ण नृत्य को देख उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नित्य "बजाए जा तू प्यारे हनुमान चुटकी" को प्रदर्शन किया। इस दौरान सभासद आलोक कुमार गुप्ता( पिंटू) ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं, दीपावली मेले की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का यह कदम ग्रामीणों व क्षेत्र के लोगों के लिए सुविधाजनक है। क्योंकि एक ही प्रांगण में दिवाली संबंधित सारी चीजें उपलब्ध हो जाना बहुत बड़ी बात है।
इससे लोगों को जगह जगह भटकना नहीं पड़ा। आगे उन्होंने इन्होंने चाइना लाइट का उपयोग ना करने के लिए लोगों से अपील की और कहा कि आप लोग मिट्टी के दीए जलाएं जिससे आपका घर रोशन के साथ -साथ गरीब का घर भी रोशन हो। चेयरमैन शिव गोविंद साहू ने मेले में आए हुए लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विहिप नेता जगदंबा जायसवाल ने किया। इस अवसर पर राजकुमार नेता, विशंभर दुबे, सभासद सूर्य लाल जायसवाल, नगर मंडल उपाध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, सभासद हरिओम केसरवानी, सभासद दीपक जायसवाल व महिला नगर मंडल अध्यक्ष नीलम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
0 Response to "दीपावली मेले में राधा कृष्ण नृत्य देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध"
एक टिप्पणी भेजें