नम नैनो से पुष्पवर्षा कर मां दुर्गा की प्रतिमा का किया विसर्जन
मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर क्षेत्र के सोहांसा (जोगवा तालाब)के आस पास पहले से ही भक्तगण माता के विसर्जन के लिए पलके बिठाए थे! माँ आद्यशक्ति दुर्गा भवानी की प्रतिमा श्रद्धालुओं ने जोगवा तालाब पर अगले बरस जल्द ही आने के भाव से नाचते कुदते विदाई गीत गाया व पुष्पों की वर्षा कर अबीर उड़ाते हुए मां दुर्गा भवानी को पूरे गाँव की रक्षा के भाव से भ्रमण कर नम नैनो से विदा किया हैं!
श्रद्धालुओं ने मां की प्रतिमा तालाब के किनारे पहुंचने पर अंतिम विदाई में हमनी के छोड़ के नगरिया नु हो कहवा जइबू ए माई!तुहि तह मोरी महतरीया नु हो कैसे करी हम विदाई की गीत गाकर आरती की!उसके बाद तालाब पूजन करने के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को नम आंखों से तालाब में विसर्जित कर दिया!
माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब घाट समतल ना होने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा इस मौके पर प्रधान जंग बहादुर यादव,कोटेदार मिंदी देवी पति हृदय नारायण पटेल, सफाई कर्मचारी संतोष सरोज, विनोद यादव, फूलचंद यादव, संजय,राजू, रामआसरे,नन्हे,राम कैलाश,ठाकुर प्रसाद,बनवारी,प्रमोद पटेल, बृजलाल, जंगबहादुर (नेता)पप्पू सालिक राम (छोटे)शेषमणि पटेल, आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
0 Response to "नम नैनो से पुष्पवर्षा कर मां दुर्गा की प्रतिमा का किया विसर्जन"
एक टिप्पणी भेजें