धार्मिक कार्यक्रमों से बढ़ता है आपसी प्रेम व भाईचारा- आलोक गुप्ता
ईद मिलादुन्नबी के दूसरे दिन थाना प्रभारी सहित समाजसेवी हुए सम्मानित-
विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर। मुंगरा बादशाहपुर में शुक्रवार की रात को जश्न- ए ईद मिलादुन्नबी जलसा (बारावफात) अकीदत व खुशनुमा माहौल के साथ सकुशल संपन्न हुआ। दो दिवसीय जलसे में दूसरे दिन दिन अंजुमन कमेटियों ने मुंगरा बादशाहपुर में स्थित मदरसा मस्जिद सहित दरगाह को रंग बिरंगी राडो व झालरों से सजाया गया था। मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर आयोजित जलसे में अखाड़ा हुसैनिया, अंजुमन मंसूरिया कमेटी, अंजुमन गुलाम ए मुस्तफा व दीनी सहित दस से अधिक अंजुमनों ने अपने-अपने गेटों पर मक्का मदीना का स्वरूप बनाया गया था जिसकी लोगों ने सराहना की। अंजुमन कमेटियों की ओर से लगे स्टालों पर नात पेश करने वाले अंजुमन टीमों को पुरस्कार देकर नवाजा गया।
कौमी एकता के प्रतीक के रूप में अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज को अपने गेट पर लगाकर आपसी संवाद का परिचय दिया। विद्युत राडो व टिमटिमाते रंग-बिरंगी झालरों की सजावट मानों कि नूर की बारिश हो रही हो। मोहल्ला सिपाह में स्थित अंजुमन मंसूरिया के मंच पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी सदानंद राय, सभासद आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, कस्बा इंचार्ज कमलेश वर्मा, चेयरमैन शिव गोविंद साहू, जफर मंसूरी सहित समाजसेवियों को अंगवस्त्रम पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभासद आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में शिरकत होकर आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना पैदा होती है । इसलिए इस प्रकार के आयोजनों का होना महत्वपूर्ण है ।संचालन पप्पू ने किया।
0 Response to "धार्मिक कार्यक्रमों से बढ़ता है आपसी प्रेम व भाईचारा- आलोक गुप्ता"
एक टिप्पणी भेजें