-->

ads2

ढोल और तासे की गड़गड़ाहट के साथ हनुमान दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी का हुआ बल्ली पूजन

ढोल और तासे की गड़गड़ाहट के साथ हनुमान दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी का हुआ बल्ली पूजन

(राज मौर्या)

मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर- मुंगरा बादशाहपुर ऐतिहासिक भरत मिलाप मिले की तैयारी शुरू हो गई है। वही मुंगरा बादशाहपुर थाने के सामने स्थित श्री हनुमान दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी का बल्ली पूजन गाजे बाजे व मंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़कर किया गया। हनुमान दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी के अध्यक्ष राजीव केसरी व संरक्षक राजकुमार नेता से बातचीत में उन्होंने बताया कि मुंगरा बादशाहपुर का ऐतिहासिक भरत मिलाप 21 और 22 को होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें 21 को चौकियों का प्रदर्शन और 22 को लाइटिंग का प्रदर्शन किया जाएगा। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन कराते हुए मेले को सकुशल संपन्न कराने का हमारा प्रयास रहेगा। इस अवसर पर संरक्षक अशोक केसरी, सदाशिव दवा वाले, पोपट जयसवाल, जगदंबा जयसवाल, संतोष जी भाजपा अध्यक्ष, विश्वनाथ जयसवाल बसपा अध्यक्ष, संजय कुमार, दुर्गेश दुबे, हरिओम केसरी, पट्टू जयसवाल, श्यामसुंदर दुबे, पवन केसरी, त्रियुगी नारायण केसरी, रवि दवा वाले, आदि लोग मौजूद रहे।

0 Response to "ढोल और तासे की गड़गड़ाहट के साथ हनुमान दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी का हुआ बल्ली पूजन"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article